Kumari Selja: सीएम सैनी और सुजरेवाला के विवाद में अब कुमारी सैलजा की एंट्री हो गई है. कुमारी सैलजा ने सीएम सैनी के द्वारा कई गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है.
असल में मामला कुछ यों हुआ था कि सीम सैनी वे गोहाना में एक सभा के दौरान सुरजेवाला पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें सरकारी डुम तक कह डाला था.
वहीं सुरजेवाला ने सीएम सैनी पर पलटवार करते हुए एक्सीडेंटल सीएम तक कह दिया था. जिसके बाद दोनों में विवाद बढ़ गया था.
लेकिन अब कुमारी सैलजा ने इस पर टिप्पणी की है. कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा श्री रणदीप सुरजेवाला जी पर टिप्पणी करना पूरे दलित समाज का अपमान है।
प्रदेश के मुखिया की भाषा सभ्य एवं शालीन होनी चाहिए और ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य व अतिनिंदनीय है।
बता दें कि सैलजा की टिप्पणी के बाद भी मामला और बढ़ सकता है. फिलहाल इस मुद्दे पर भाजपा और सुरजेवाला आमने-सामने है.