Kumari Shailja: भाजपा की टिकट जारी हो चुकी है वहीं कांग्रेस की टिकटों का आज इंतजार है. वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि आज कांग्रेस सब कमेटी की बैठक होगी.
इस बैठक में कमेटी सैलजा, भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला से मिलेगी, साथ ही पेंडिंग 31 सीटों को लेकर सब-कमेटी मंथन करने जा रही है, अब तक CEC की बैठकों में 59 सीटों पर सहमति बनी है.
वहीं कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बड़ा बयान दिया है. सैलजा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर अगला मुख्यमंत्री दलित वर्ग से हो सकता है.
सैलजा ने साफ कहा है कि टिकट वितरण में आखिरी फैसला पार्टी हाईकमान का होता है और मुख्यमंत्री का फैसला भी वहीं से होगा.हाईकमान 36 बिरादरी में से किसी को भी सीएम बना सकता है।
चुनाव लड़ने के फैसले पर सैलजा ने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे चुनाव लड़े लेकिन हाईकमान ही बताएगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं।
कांग्रेस का सिस्टम है कि फाइनल फैसला हाईकमान का ही होता है, चाहे टिकट वितरण की बात हो या मुख्यमंत्री की बात हो.
भाजपा के लेकर सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलग-अलग सुर हैं।
भाजपा की जो हवा बनाई गई थी, वह लोकसभा चुनाव में निकल गई। 400 पार के नारे की जनता ने हवा निकाल दी.