Kumari Shailja: हरियाणा में सैलजा इस समय सियासी मुद्दा बना हुई है. अचानक वे प्रचार से खासी दूर चली गई है. वे इस समय दिल्ली अपने आवास पर है. सैलजा को लेकर सभी सवाल कर रहे है कि वे आखिर चुनाव से क्यों दूर है.
वहीं सियासत भी अपने चरम पर है. भाजपा ने सैलजा को पार्टी में आने का ऑफर दिया है. जिसके बाद से कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस हाईकमान ने अब एक्शन लेना शुरु कर दिया है.
खबरों से पता चला है कि हाईकमान ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भी संदेश भिजवाया है कि चुनाव में उनके द्वारा किसी भी वरिष्ठ नेता की अनदेखी नहीं की जा सकती है.
खबरें है कि कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया ने हुड्डा से बातचीत भी की है, वहीं अब ये भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि राहुल या प्रियंका गांधी के चुनावी कार्यक्रम जो हरियाणा में होने है उनमें सैलजा दिख सकती है.
कांग्रेस हाईकमान को इस बात की जानकारी लग चुकी है कि प्रदेश में सैलजा की अनदेखी की जा रही है. हाईकमान समझ चुका है कि चुनाव प्रचार से सैलजा की दूरी से लोगों में गलत संदेश जा रहा है. इसी को लेकर सैलजा को मनाने की कोशिश की जा रही है.