Kumari Shailja: सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने सरकार पर निशाना साधा है. कुमारी सैलजा ने कहा है कि जुमलेबाज सरकार के पास जनता को देने के लिए झूठे आश्वासन और झूठी घोषणाओं के अलावा कुछ भी नहीं है. सैलजा ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव है और चुनावों के नजदीक आते देख बीजेपी अभी अपने तरकश में जितने भी झूठे बाण हैं, उन सबकों छोड़ने का काम कर रही है।
जागरूक जनता ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में ट्रेलर दिखा दिया है. सैलजा ने कच्चे कर्मचारियों से वादा किया है. सैलजा ने कहा है कि अच्छा होता यदि सरकार हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) को भंग कर कर्मचारियों को जो जहां जिस पद पर है, पक्का कर देते औऱ सरकारी पे स्केल लागू कर देते मगर ये भाजपा की सरकार है ये ऐसा नहीं करेंगी.
सैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाएगा और युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी।
आगे बढ़ते हुए शैलजा ने कहा कि जब से सीएम नायब सैनी ने कुर्सी संभाली है, लगातार घोषणाएं किये जा रहे है. सैलजा ने कहा कितने काम हुए कितनी घोषणा लागू हुई इस पर भी श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। ताकि, जनता को इस बात का पता चल सके कि सरकार इन घोषणाओं को किस प्रकार पूरा करती है।