Kurukshetra: कुूरुक्षेत्र के डीसी सुशील सारवान का तबादला कर दिया गया था. चुनाव आयोग में उनकी शिकायत की गई थी. जानकारी थी के उनकी माता जी को भाजपा ने मुलाना से टिकट दी है और मुलाना कुरुक्षेत्र से लगती सीट है. चीफ सेकेट्री ने उनके तबादले के आदेश जारी कर दिए थे.
नए डीसी
कुरुक्षेत्र से राजेश जगपाल को डीसी का चार्ज दिया गया है. राजेश जगपाल के आदेश जारी हो गए है.