Kurukshetra: कुरूक्षेत्र लोकसभा से JJP प्रत्याशी पाला राम सैनी ने पार्टी छोड़ दी है. पाला राम सैनी ने 2024 में कुरुक्षेत्र के जेजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था.
पाला राम सैनी ने बड़े आरोप लगाए है. पाला राम सैनी ने कहा कि जिन लोगों ने मुझे नुकसान पहुंचाया उनको ही पार्टी ने फिर ज़िम्मेदारी दी है, सीवन में मेरे बूथ तक नहीं लगने दिए जहां 25,30 कार्यकर्ता थे. जानकारी है कि पाला राम सैनी का ये निशाना एक नेता पर है जिनको अब दोबारा जजपा ने बड़ी जिम्मेंदारी दी है.
बता दें कि पाला राम सैनी 2024 में कुरुक्षेत्र सीट से छठे नंबर पर रहे थे, उनको यहां से मात्र 6182 वोट मिले थे.