Ladwa: हरियाणा में रोहतक के बाद करनाल को सीएम सिटी के तौर पर ज्यादा तवज्जो मिली है. करनाल के सीएम सिटी के तौर पर खासे चर्चे होते है. क्य़ोंकि यहां से एक नहीं बल्कि 2-2 सीएम रहे है. पहले मनोहर लाल विधायक बने और बाद में सीएम बने. अब नायब सिंह सैनी यहां से विधायक है और प्रदेश के सीएम है.
वहीं अब अगली सीएम सीटी लाडवा बनने जा रही है. ऐसा कहना है केंद्र में मंत्री व पूर्व सीएम मनोहर लाल का. मनोहर लाल ने कहा कि वे लाडवा विधानसभा क्षेत्र को सीएम सिटी का खिताब देने के लिए आए हैं।
मनोहर लाल शिवाला रामकुंडी लाडवा में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे थे, जहां उन्होंने लाडवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने लाडवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सीएम नायब सिंह सैनी को भारी मतो से जिताएं व उनकी जीत का मार्जिन बड़ा होना चाहिए.
मनोहर लाल ने कहा कि वे आज लाडवा की जनसभा के बीच वह नए सीएम सिटी का खिताब लाडवा को सौंपने आए हैं। यहां से चुनाव जीतकर नायब सिंह सैनी विधायक ही नहीं और सीएम भी बनेंगे।