Rohtak:हरियाणा में चुनाव आयोग साफ कह चुका है कि बैनर व झंडो को लेकर किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं होना चाहिए. न किसी पब्लिक प्लेस पर ऐसा होना चाहिए.
लेकिन रोहतक में कांग्रेस औऱ भाजपा में पंफलेट बांटने को लेकर विवाद इतना गहरा गया था कांग्रेस भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस अधिकक्ष के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए. लेकिन वहां समर्थकों ने पुलिस वाले को ही पिट दिया. असल में भाजपा समर्थक विधायक बत्रा के आवास का घेराव कर रहे थे. उसके बाद जब वे धरने पर आए तब वहीं एक साधी वर्दी में एक पुलिस वाला धरने की फोटो ले रहा था. भाजपाईयों ने इसे कांग्रेस का समर्थक समझ झड़प कर दी थी.
फिर क्या, पुलिस वालों और भाजपाईयों में आपसी झड़प इतनी बढ़ गई के बल का प्रयोग करना पड़ा. और पुलिस ने भाजपा समर्थको के साथ तीखी बहसबाजी के बाद बल प्रयोग हुआ.
असल में रोहतक में पंफलेट बांटने को लेकर दोनो गुटों में विवाद हुआ था. आमने-सामने हुए भाजपा औऱ कांग्रेस समर्थकों के बीच इसको लेकर खासा विवाद हुआ था.इतना ही नही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी वहां धरने पर बैठ गए.
इस पोस्टर को लेकर हुआ विवाद