Lawrence Bishnoi: मुंबई में 3 बार के विधायक की हत्या के बाद जहां पूरा मुंबई दहल गया था वहीं बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक के हर इंसान ने इसपर प्रतिक्रिया दी थी. वहीं इसी कड़ी में पप्पू यादव ने लॉरेंस के नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म करने धमकी दी थी
अब इसी को लेकर सांसद पप्पू यादव को को गैंगस्टर से धमकी मिली है. पप्पू यादव ने धमकी मिलने की सूचना पुलिस को दी. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में पप्पू यादव ने कहा कि मुझे धमकी मिली है, इसकी जानकारी मैंने डीजीपी को दे दी है.
झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग ने पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी कहा था. इसी के जवाब में अमन साहू गैंग के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर पप्पू यादव को धमकाया है. साहू पप्पू यादव को धमकी दी कि ‘सुधर जाओ, नहीं तो हम देख लेंगे’
पप्पू यादव को वॉट्सएप पर कॉल करके भी धमकी दी गई है. जिस नंबर से पप्पू यादव को कॉल किया गया था, उसकी डीपी में लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर लगी है. महाराष्ट्र में एनीसीपी अजित गुट के नेता और कारोबारी बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है.
बता दें कि पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था, ”यह देश है या हिजड़ों की फौज. एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा