List: कांग्रेस ने अब तक 41 नामों की घोषणा की है. घोषणा के बाद से कांग्रेस के खेमे में खासी हलचल है. देर रात कांग्रेस ने 9 लोगों और लिस्ट जारी की है.
पहली लिस्ट में 32 नाम शामिल थे. जबकि देर रात जारी की हुई लिस्ट में 9 यानी टोटल 41 नाम की लिस्ट अब तक सामने आ चुकी है. अब जाहिर है नाम सामने आने के बाद चेहरे किस समाज के होंगे ये आपके मन में जरुर चल रहा होगा.
चलिए आइए बताते है..
खबरों के मुताबिक इस 41 लोगों की लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम जाट समाज से है. इसके बाद SC और OBC समाज को प्रेफ्रेंस दी गई है. पंजाबी, ब्रह्माण समाज से भी उम्मीदवार है
12 कैंडिडेट जाट समाज से है
9- SC
9-OBC
4-पंजाबी
3-ब्रह्माण
3-मुस्लिम
1-सिख