Headlines

Hooda: अहीरवाल को लेकर हुड्डा ने किया ऐलान, सरकार बनने पर करेंगे ये काम

Hooda: हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर प्रदेशवासियों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों के इलाज की जिम्मेदारी खुद कांग्रेस सरकार उठाएगी।

साथ ही पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक बुजुर्ग को ₹6000 पेंशन, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। महंगाई से लोगों को राहत देने के लिए 500 रुपये में गैस सिलेंडर व 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

बीजेपी द्वारा फैलाई गई भयंकर बेरोजगारी पर काबू पाने के लिए सरकारी विभागों में खाली पड़े 2 लाख पदों पर योग्यता अनुसार मेरिट के आधार पर पक्की भर्तियां की जाएंगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अहीरवाल को लेकर भी बड़ा ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो ‘अहीर रेजिमेंटका प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
साथ ही हुड्डा ने कहा कि अहीर रेजिमेंट सिर्फ दक्षिण हरियाणा की मांग नहीं है, बल्कि पूरे देश की मांग है। अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो इसके लिए केंद्र को एक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार ‘अहीर रेजिमेंट’ बनाने की मांग को उठाती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!