Headlines

Maha Panchayat: क्योड़क में हुई महापंचायत, चुनावों कर दिया बहिष्कार..

Maha Panchayat: कैथल में हुई महापंचायत में एक बड़ा फैसला लिया गया है. यहां आयोजित हुई महापंचायत में बहु चर्चित ऑनर किलिंग लेकर गांव क्योडक़ में बड़ा फैसला लिया है. असल में यहां एक युवक की मां को रिहा करवाने को लेकर महापंचायत बुलाई गई।

यहां आयोजित हुई महापंचायत में 50 से ज्यादा गांवों के सरपंच व मौजिज लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें लोगों ने फैसला लिया गया कि पुलिस द्वारा आगामी 5 सितंबर तक नाबालिक की मां को रिहा नहीं किया गया तो फिर शहर जाम करना पड़े या रोड उखाड़ने पड़े वे करेंगे.

क्या था मामला?


कैथल की नानकपुरी कॉलोनी में दो महीने पहले आनर के लिए हत्या हुई थी. असल में एक किशोर ने अपने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उस किशोर की मां को गिरफ्तार कर लिया था. पंचायत का कहना है कि जब क्राइम किशोर ने किया है तो उसकी मां को क्यों पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

वहीं महापंचायत ने कहा कि पांच सितंबर से पहले किशोर की मां को रिहा नहीं किया गया तो वे विधानसभा चुनाव का पूर्ण बहिष्कार कर देंगे. साथ ही SP ने सरपंचो से जो व्यवहार किया वो बिल्कुल ही सहनीय नही है. इसको लेकर महापंचायत ने बड़ा फैसला सुना दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!