Manohar Lal: केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के भतीजे वैभव खट्टर का बुधवार को निधन हो गया। वे करीब 20-25 दिन से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।
जिन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।मनोहर लाल खट्टर के भाई एवं रोहतक के प्रीत विहार निवासी चरणजीत खट्टर को दो बच्चे (एक बेटा व एक बेटी) हैं।
वैभव ख़ट्टर विधानसभा चुनाव के दौरान भी काफी चर्चा में आए थे. वे चुनावों में पार्टी बदलने को लेकर खासे चर्चा में आए थे. फिलहाल वैभव हमारे बीच नहीं थे.