Manohar Lal: भाजपा की टिकटो को लेकर लगातार मंथन जारी है. लागातर दिल्ली में बीजेपी की टिकटों पर मीटिंगे व चर्चाएं हो रही है. जानकारी निकल कर सामने आई है कि बीजेपी की लिस्ट से पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के आवास पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया था.
जिसमें हरियाणा बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश भाजपा प्रभारी सतीश पुनिया, सह चुनाव प्रभारी बिप्लव देव, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर आदि मौजूद रहे. चर्चा ये है कि इस मीटिंग में टिकटों पर ही लगातार चर्चा हुई. टिकटो पर जारी मंथन में दोनों दलो की हाईलेवल मीटिंग्स हर रोज जारी है.
मनोहल लाल खट्टर के आवास पर हुई इस हाईलेवल मीटिंग में टिकटों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई और जानकारी निकल पर सामने आई है कि आज भी टिकटों पर मंथन किया जाएगा. भाजपा फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. किसी भी प्रकार से वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
इस मीटिंग के बाद एक खबर ये भी निकल कर सामने आई है कि बीजेपी जल्दी ही अपनी लिस्ट को जारी कर सकती है.
मोदी ने दी नसीहत
मोदी ने भाजपा को लिस्टो को लेकर नसीहत दी है कि वे जंबो लिस्ट जारी करें और पहली लिस्ट में हरियाणा भाजपा के बड़े लिडर्स के नाम हो. यानी जो लोग चुनाव लड़ने से मना कर रहे थे अब वो भी चुनाव लड़ सकते है.