Medicine: देश में कई प्रकार की दवाएं चलन में है. ये दवाएं लोग आम जिंदगी में इस्तेमाल करते है. लेकिन क्या आप जानते है भारत में ये दवाएं नकली है. दरअसल CDSCO ने अपनी साइट पर एक लिस्ट (Ref.) जारी की है जिसमें बताया गया है कि पैरासिटामोल, (पैन डी (Pan-D) और कैल्शियम सप्लीमेंट जैसे करीब 53 दवाएं क्वालिटी चेक में फेल बुरी तरह से फेल हो गई हैं।
पैरासिटामोल तो ऐसी दवाई है जो हर दुसरा भारतीय आम जिंदगी में प्रयोग करता है. यह एक ऐसी दवा है जो हर घर में मिल जाती है। बुखार आने पर लोग सबसे पहले इसी दवा का प्रयोग करते हैं।
इस लिस्ट में पैरासिटामोल के अलावा कैल्शियम और विटामिन डी3 सप्लीमेंट्स के अलावा हाई बीपी और डायबिटीज की दवाएं भी शामिल हैं, जो क्वालिटी स्टैंडर्ड पर खरी नहीं उतर पाई।
जानिए कौन-कौन सी दवाएं शामिल?
जो दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हुई, उनमें विटामिन सी और डी की दवा शेल्कल (Shelcal),
विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी सॉफ्टजेल के अलावा Pan-D (जो एसिड रिफ्लक्स के उपचार में काम आती है),
पैरासिटामोल IP 500 mg,
डायबिटीज की ग्लिमेपिराइड (Glimepiride),
हाई ब्लड प्रेशर में ली जाने वाली दवा टेल्मिसर्टन
पेट के संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मेट्रोनिडाजोल
जारी की गई लिस्ट में सेपोडेम एक्सपी 50 ड्राई सस्पेंशन का नाम भी शामिल है, जो बच्चों को बैक्टीरियल संक्रमण में दी जाती है।