MLA: विधायक देवेंद्र बबली की मुसीबत है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ निर्वाचन अधिकारी टोहाना द्वारा देवेंद्र बबली को हिदायत दी गई है कि वे 30 अगस्त तक उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दें दें.
वहीं इस अवधि के दौरान देवेंद्र बबली या उनका संगठन द्वारा बिना अनुमित के कोई राजनैतिक गतिविधियां नहीं कर सकता है. वही अब देवेंद्र बबली के खिलाफ जुलाना में सरपंच संघ लामबंद हो गया है. सरपंच बोले- किसी पार्टी ने दिया टिकट तो पूरे हरियाणा में करेंगे उस पार्टी का पूरा विरोध”
बता दें कि निशुल्क स्वास्थ्य केम्प और निशुल्क बस यात्रा को भी रोकने के निर्देश जारी हो चुके है.
देवेंद्र बबली को बीते दिन एक शिकायत के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया गया था नोटिस…