Headlines

National Highway: तैयार हुए ये नेशनल हाईवे, जोड़ेंगे सड़क कनेक्टिविटी, प्रदेश का हो रहा विस्तार

National Highway: हरियाणा में लगतारा हाईवे का विस्तार हो रहा है. प्रदेश में जिलों की कनेक्टिविटी को लेकर कई प्रोजेक्ट काम कर रहे है. अब जींद से सोनीपत तक बनने जा रहे 352A से सोनीपत के साथ साथ जींद की भी किस्मत बदल जाएंगी. हरियाणा में अकेले जींद से कई हाईवे होकर गुजरते है. 352A के बनने के बाद जींद से सोनीपत का सफर बेहद आसान औऱ सरल हो जाएगा.

80 किलोमीटर का ये हाईवे दो कंपनियां बना रही है. वहीं ये हाईवे दो चरणो में बनने जा रहा है, पहले सोनीपत से गोहाना, दूसरा गोहाना से जींद के बीच. मौजूदा समय में जींद शहर से 6 नेशनल हाईवे होकर गुजर रहे है. जिसमें 152D तो बनकर तैयार है. वहीं रोहतक से पंजाब, वाला हाईवे भी जींद से ही होकर जाता है.

ये 6 नेशनल हाईवे जोड़ेंगे रोड कनेक्टिविटी


सरकार का पूरा जोर सड़को को दुरुस्त करने पर है. अर्थव्यव्स्था का ढांचा ही इन हाईवे पर टिका होता है. इसी को देखते हुए हरियाणा को सड़को के जाल से सजाया जा रहा है. इसी तरज पर जहां 152D बनकर तैयार हो गया है. वहीं जींद तक जाने वाले 352A का भी काम तेजी से है.

इसी तरह से जींद से पानीपत के लिए सरकार 170 करोड़ खर्च करने जारी है. जिसके बाद से पानीपत से जींद के बीच लोगों को सहुलियत होगी. वहीं पानीपत से डबवाली वाले हाईवे को भी जींद से जोड़ा जाएगा जो, करनाल, जींद, पानीपत, फतेहाबाद, और सिरसा को जोड़ा जाएगा. साथ ही सिरसा से उत्तर प्रदेश के मुज्जफरनगर तक बनने वाले हाईवे को भी जींद से निकाला जाएगा

जींद के पिल्लूखेड़ा से होकर गुजरने वाले दिल्ली कटरा हाईवे से भी लोगों का कटरा या दिल्ली की सहुलियत मिलेगा. यह हाईवे NH44 के बोझ को काफी कम करेगा….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!