Nayab Saini: सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वंचित व शोषित (डीएससी) समाज को बड़ी सौगात दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करके मुख्यमंत्री ने बता दिया है कि एससी समाज का भला भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है।
मंत्री बेदी ने कहा कि अब डीएससी समाज मुख्यमंत्री नायब जीएससी समाज सिंह सैनी का एक बड़ा सम्मेलन करके आभार व्यक्त करेगा। सम्मेलन के लिए प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटियां गठित कर जिम्मेदारियां दी जाएंगी।
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी रविवार को रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय मंगल कमल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि संभावित 24 नवंबर को सम्मेलन होगा और सीएम सैनी का आभार जताया जाएगा।
कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज डीएससी समाज की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई है। बैठक में विधायक, पूर्व विधायक, मंत्री व पूर्व मंत्री तथा समाज के वरिष्ठ नेता, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख तथा संत समाज ने भाग लिया। इस बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा और योजना पर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि अभी सम्मेलन के लिए स्थान निश्चित नहीं हुआ है, जल्द ही स्थान निश्चित किया जाएगा