Headlines

New Rule: आज से लागू हो गए देश में ये नए नियम, देखें

New Rule: देश में कुछ नियम है जो आज से बदल गए है. सबसे पहली बात कि देश में 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते है. सारी कीमतें तेल कंपनियां अपडेट कर देती है.
जानकारी के लिए ये नियम जो बदल गए है

एलपीजी सिलेंडर प्राइस
1 अगस्त यानी आज सुबह 6 बजे से सिलेंडर के दामों में बदलाव हो गया है.

HDFC कार्डधारक
एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बड़ी अपडेट है. आज से नए नियम के अनुसार अगर यूजर्स थर्ड-पार्टी पेमेंट एप्प यूज करते है जैसे-CRED, PayTM, MobiKwik Freecharge के जरिये क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 1 फीसदी का चार्ज अधिक देना होगा।


साथ ही आज से 50 हजार रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी ट्रांजेक्शन और 15,000 रुपये से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज अतिरिक्त देना होगा. सबसे बड़ी अपडेट कि रिवॉर्ड प्वाइंट को रिडीम को लेकर है. इसे करने के लिए 50 रुपये का चार्ज अलग से देना होगा. ऐसे में रिडीम प्वाइंट के चार्ज से बचने के लिए आपको रिवॉर्ड प्वाइंट को 1 अगस्त से पहले रिडीम करना चाहिए था.

GOOGLE MAP
1 अगस्त 2024 से गूगल मैप के नियम भी बदल गए है। गूगल ने भारत में अपनी सर्विस चार्जेस में 70 फीसदी की कटौती कर दी है. साथ ही अब चार्जिस का भुगतान डॉलर की जगह रुपये में देना होगा. इसका असर आम यूजर्स पर नहीं पड़ेगा, उनसे कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!