Nuh Scam: हरियाणा के नूंह जिले में परिवार पहचान पत्र का सहारा लेकर बहुत बड़ा घोटाला किया जा रहा है. PPP में जिन लोगों की कम उम्र है उनकी आयु बढ़ाकर बुढ़ापा पेंशन बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में इसका खुलासा हुआ है कि नूंह के दर्जनों गांवों में दलालों द्वारा गरीबों से 6000 से 8000 रुपए लेकर पेंशन बनाई गई है।
इतना हीं नहीं एक अन्य शिकायत में 47 गांवों में 1 साल से पेंशन प्राप्त कर रहे 45 से 55 साल के 427 लोगों की लिस्ट भी तैयार की गई है। साथ ही 17 गांवों के 36 लोगों पर भी रुपए लेकर कम उम्र में पेंशन बनाने का आरोप लगा है। यह आरोप के घेरे में कई सीएसी सेंटर भी है.
जिसके बाद से नूंह जिला समाज कल्याण एवं अधिकारिक सेवा न्याय विभाग के कुछ कर्मचारी भी सवालों के घेरे में है। हाल ही में गांव उलेटा के शिकायतकर्ता जाबिद ने परिवार पहचान पत्र में आमदनी घटाकर बीपीएल राशन कार्ड बनाने का नया मामला सामाजिक संगठन अखिल भारतीय शहीदा सभा द्वारा उठाया गया है।
आरोप लगाया गया है कि जिले के गांव साकरस, महूं, भादस, उलेटा, जैताका, सांठावाड़ी, नगीना, चंदेनी, उमरा, मरोड़ा, पिनगवां, पुनहाना, तावडू, फिरोजपुर झिरका में 45 से 55 साल तक के सैंकड़ों लोगों की पेंशन बनाई गई है। जिले के 32 कॉमन सर्विस सेंटरों की पहचान भी की गई है, जहां से बिना किसी पुख्ता सबूत के उम्र घटाने और बढ़ाने का काम किया जाता है
जिसके बाद नूंह अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि परिवार पहचान पत्र में आमदनी घटकर बीपीएल राशन कार्ड बनाने की शिकायत मिली है।