Olympic: पेरिस ओलंपिक 2204 में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने इतिहास रच दिया है, विनेश साक्षी मलिक के बाद दूसरी पहलवान बन गई है जो ओलपिक में मेंडल ला रही है. विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की युसनेलिस गुज़मैन को 5-0 से हरा दिया.
विनेश फोगाट ने शानदार परफॉर्म करते हुए 5-0 से बढ़त बनाई. इससे पहले फोगाट ने क्वार्टरफाइनल मैच में में यूक्रेन की खिलाड़ी ओकसाना लिवाच को हराया. विनेश ने ओकसाना को 7-5 से हराया. विनेश गेम की शुरुआत से ही ओकसाना पर भारी पड़ती हुई दिखाईं दी थी. विनेश कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं. उन्होंने वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में कई मेडल अपने नाम किए हैं.