Olympic: पहलवानो का आंदोलन याद ही होगा. उस आंदोलन में कोई पक्ष में था तो कोई विपक्ष में, एक ऐसा चेहरा भी था जो दोनों आंदोलन में एक्टिव था. वो थी कंगना रनौत.
कंगना ने एक बार फिर से प्रतिक्रिया दी है. विनेश के फाइनल में जाने पर कंगना ने अपने इंस्टा हैंडल पर लिखा “भारत के पहले गोल्ड मेडल के लिए फिंगर्स क्रॉस कर रखी हैं। विनेश ने कभी विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था, जिनमें मोदी तेरी कब्र खुदेगी जैसे नारे लगाने के बाद भी उन्हें यह मौका दिया गया कि वह अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सकें और बेस्ट ट्रेनिंग, कोच और सुविधाएं पा सकें। यही तो लोकतंत्र और एक महान नेता की खूबसूरती है।”
कंगना की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया गै. कंगना के पक्ष औऱ विपक्ष में लोग जमकर ट्रोल कर रहे है.
वहीं विनेश के फाइनल जाने पर पूर्व पहलवान महावीर फोगाट ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि विनेश भारत के लिए गोल्ड जीतकर लाएंगी। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इतिहास रच दिया है। उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से हराया. और सिल्वर मेडल तो देश के लिए पक्का कर लिया है