OP CHAUTALA: हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज सिरसा के तेजाखेड़ा फार्महाउस पर हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे जहां उन्होंने परिवार के साथ सांत्वना प्रकट की ओपी चौटाला की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का शनिवार को जिला सिरसा के तेजा खेड़ा फार्म में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने भी तेजा खेड़ा फार्म पहुंचकर चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।अंतिम दर्शन के दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, श्री महिपाल ढांडा, डॉ अरविंद शर्मा, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री मोहनलाल बडोली और सांसद श्री कार्तिकेय शर्मा सहित कई बड़े नेताओं और लोगों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रातः 8 बजे से पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था।