Order: खेतों से धान की फसल काटने के बाद अवशेषों में आग लगाने के मामले में बड़ा निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, पराली जलाने वाले किसानों पर अब कोई नरमी नहीं दिखाई जायेगी। यदि किसी किसान ने अब खेत में पराली जलाई तो उसके खिलाफ थाने में सीधे एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जारी आदेश केअनुसार, हरियाणा में जो भी किसान पराली जलाएगा उस पर FIR दर्ज होगी और सरकार 2 साल तक उस किसान की फसल MSP पर नहीं खरीदी जाएगी.