Pakistan: पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुष जैवलिन फाइनल मैच में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने रिकॉर्ड तोड़ दिया था. नदीम ने 92.97 मीटर थ्रो फेंककर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था. साथ ही गोल्ड मेडल अपने नाम किया.
लेकिन गोल्ड से ज्यादा अब नदीम को मिलने वाले तोहफो की चर्चा ज्यादा हो रही है. पाकिस्तान जिस चीज के लिए मशहुर है वो हो ही जाता है.
अरशद नदीम ने पाकिस्तान का सूखा खत्म किया है. नदीम ने 32 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में पाकिस्तान को कोई गोल्ड दिलवाया है. नदीम ने 1992 बार्सिलोना ओलंपिक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से कई ओलंपिक में मेडल अपने नाम किया है.
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी को नदीम को गिफ्ट क्या मिल रहे है. ओलंपिक में इतिहास रचने वाले अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली को भैंस… यहीं नहीं वहां के सबसे बड़े बिजनेसमैन ने गिफ्ट में दी तो ऑल्टो कार..
अरशद नदीम को गिफ्ट में मिली भैंस
पेरिस ओलंपिक में रिकॉर्ड बनाने के बाद अरशद नदीम को पाकिस्तान में खूब सम्मान तो मिल रहा है. लेकिन उनके ससुर अरशद को इस खास उपलब्धि के लिए उपहार के तौर पर एक भैंस दे रहे है.नदीम के ससूर ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे गिफ्ट परंपरा का हिस्सा हैं।
अरशद नदीम के ससुर मुहम्मद नवाज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है।
लेकिन पाकिस्तान के एक बिजनेस मैन तो खाली ऑल्टो कार से ही नदीम का सम्मान किया. पाकिस्तान कार्यकर्ता सैयद ज़फ़र अब्बास जाफ़री के अनुसार, अली शेखानी ने नदीम को घर लौटने पर एक नई ऑल्टो कार उपहार में देने की घोषणा की है