PAN 2.0: पहले आधार कार्ड अब पैन कार्ड को लेकर बड़ी अपडेट आई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर घोषणा की है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को पैन 2.0 को मंजूरी दे दी है , जिसके तहत क्यूआर कोड के साथ पैन कार्ड को फ्री में अपग्रेड किया जाएगा.
यानी सरकार द्वारा पैन कार्ड को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार द्वारा जारी एक ऑफिशियल बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना को अपनी मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक में जानकारी दी कि इस नए प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ये होगा बड़ा बदलाव
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी के अब से पैन 2.0 में नागरिकों को क्यूआर कोड की सुविधा मिलेगी, यानी अब आपका पैन क्यूआर कोड के साथ फ्री अपग्रेड होगा.
मीटिंग में यह भी जानकारी दी गई के पैन प्रणाली की वर्तमान स्थिति यह है कि कुल 78 करोड़ पैन कार्ड जारी किए गए हैं, जिनमें से 98 प्रतिशत व्यक्तिगत व्यक्तियों को जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि PAN नहीं बदलेगा लेकिन क्यूआर कार्ड वाला नया कार्ड फ्री में मिलेगा।
पैन नंबर बदलना जरूरी?
वैष्णव के अनुसार, आपका मौजूदा पैन ऑटोमेटिकली अपग्रेड हो जाएगा। आपके मौजूदा पैन कार्ड को सिस्टम में नए डिजिटल स्टैंडर्ड्स के साथ जोड़ दिया जाएगा। सरकार का उद्देश्य इस नए सिस्टम के जरिए टैक्स कलेक्शन को ज्यादा पारदर्शी बनाना और टैक्स चोरी पर अंकुश लगाना है। सभी वित्तीय लेनदेन को पैन कार्ड से जोड़कर सरकार टैक्स बेस बढ़ाना चाहती है।
आखिर क्या करें पैन धारक
अगर आपके पास मौजूदा पैन कार्ड है तो आपको परेशान होने कि जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है। अश्विनी ने कहा कि पैन अपग्रेडेशन निःशुल्क होगा और यह आपको डिलीवर किया जाएगा। पुराने पैन कार्ड धारकों को कोई नया आवेदन या प्रक्रिया पूरी नहीं करनी होगी।
,🤨🤨🤨