Panchkula: हरियाणा के राज्यपाल ने पंचकूला के डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय जिला स्तर की समिति का गठन कर दिया है, जो हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत तमाम व्यवस्थाओं को देखेगा.
हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जो लेटर जारी किया गया है, उसके मुताबिक हरियाणा के नए मुख्यमंत्री 15 अक्टूबर को पंचकूला में शपथ लेंगे. हालांकि बीजेपी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन जो लेटर सामने आया है, उसके मुताबिक 15 अक्टूबर को पंचकूला में शपथग्रहण समारोह होगा.
शपथग्रहण में प्रधानमंत्री मोदी, कई केंद्रीय मंत्रियों और कई राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगें.