Panchkula: अमित शाह की अध्यक्षता में BJP विधायक दल की बैठक का समापन हो गया है. बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लग गई है। सीएम नायब सिंह सैनी को नेता चुन लिया गया है. यानी सैनी ही प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे।
इसके अलावा बैठक में मंत्रियों के नामों और विभागों के बंटवारे को लेकर भी चर्चा हुई इस बैठक की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह व मध्य प्रदेश के सीएम कर रहे थे. जिसके बाद कल शपथ ग्रहण होगा जिसमें सीएम सैनी शपथ लेंगे. जिसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री व पीएम मोदी शामिल होंगे
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “मैंने घोषणा की थी कि 24,000 युवाओं की भर्ती परीक्षा के परिणाम पहले घोषित किए जाएंगे और उसके बाद मैं शपथ लूंगा। उस वादे को पूरा करते हुए, परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। भाजपा जो कहती है, वह करती है।”