Panipat: हरियाणा के पानीपत में बड़ा मामला सामने आया है, आज पानीपत में आपसी विवाद के चलते एक आढ़ती ने दूसरे आढ़ती को गोली मार दी है. जिस समय गोली मारी गई उसमें आढती को छर्रा लगा है। जिसके बाद वहां मामला बढ़ गया और धायल आढती को सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहीं आरोपी आढ़ती को स्थानीय लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया।
घायल की पहचान 60 वर्षीय प्रकाश मित्तल के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान वीरेंद्र आर्य के रूप में हुई है। मामला गांव बाबरपुर में स्थित नई अनाज मंडी का है। दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर था, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।