Petrol-Diesel: दिपावली पर मोदी सरकार ने आम जन को ब़ड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने पेट्रोल- डीजल की कीमतों पर देश को सौगात दी है. सरकार ने आदेश जारी किया है कि तेल की कीमतों में 5 रुपये तक कमी होगी. यह कमी पेट्रोल और डीजल, दोनों के दामों में की जाएगी. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसका ऐलान किया.
मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि तेल कंपनियों ने 7 साल बाद पेट्रोल पंप डीलरों के कमीशन में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बजाय 5 रुपये तक (अनुमानित) घटने जा रहे हैं.
बता दें कि आज भी तेल के दाम गिरे है. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 94.66 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.76 रुपये लीटर पहुंच गया है. गाजियाबाद में पेट्रोल 12 पैसे गिरकर 94.53 रुपये और डीजल 14 पैसे गिरकर 87.61 रुपये लीटर हो गया है.
हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 14 पैसे गिरकर 94.97 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 87.83 रुपये लीटर बिक रहा है. कच्चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव टूटकर 71.25 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 67.37 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.