Police: प्रदेश में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल की 5600 पदों पर भर्ती निकाली. जिसमें 4 हजार पद पुरुष GD कांस्टेबल और 600 महिला GD कांस्टेबल के के पद होंगे. जबकि 1000 IRB इंडियन रिजर्व बटालियन के होंगे. ये IRB के पद है वो सभी पुरुषों के लिए हैं
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते है। साथ ही बता दें कि CET पास अभ्यर्थी ही हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का फॉर्म भर सकते हैं।
सरकार ने इन पदों के अलावा माउंटेड आर्म्ड फोर्सेज के लिए 66 पदों पर भी भर्ती निकाली है. इसकी आवेदन प्रक्रिया भी 10 सितंबर से 24 सितंबर के बीच चलेगी.