Prepaid Meter: बीते दिनों हरियाणा में बिजली के प्री-पेड मीटर लगाने की बात चली थी. जिसके बाद से घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं ने इसका विरोध किया था. भारी विरोध के चलते केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फैसला लिया कि अब ये प्री-पेड मीटर सबसे पहले सरकारी दफ्तरों, कार्यालयों के अलावा अब सरकारी कर्मचारियों के घर पर लगेंगे.
यानी सरकार अब हरियाणा में सरकारी कार्यालयों मीटर लगाने जा रही है. जिसको लेकर बिजली विभाग की ओर से इसकी योजना तैयार की जा रही है। केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार ने हरियाणा में 30 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसका भारी विरोध हुआ था.
बता दें कि पंचकूला, पानीपत, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 10 लाख प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से राशि की भी स्वीकृति दे दी गई है।
अब आदेशानुसार सबसे पहले सरकारी कार्यालयों पर प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे इसके बाद रियायती दरों पर कमर्शल, औद्योगिक संस्थानों के साथ शिक्षण संस्थानों में प्रीपेड मीटर लगेंगे. वहीं अब सरकारी कर्मचारियों के घरो पर भी प्रीपेड मीटर लगेंगे.