Price Hike: बीच त्योंहार महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी तेल कंपनियों ने आम जन को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है. 1 नवंबर यानि आज से कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. इसके साथ ही लगातार चौथे महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है.
असल में आज सुबह ही सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार सुबह-सुबह कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक यह दाम करीब 62 रुपये तक बढ़ाए गए हैं. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.
वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 19 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम 1802 रुपये हो गए हैं. पहले यह 1740 रुपये में मिलता था.
वहीं, मायानगरी मुंबई में यही सिलेंडर 1754 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1692.50 रुपये में आता था. कोलकाता में नए रेट 1911.50 रुपये हो गए हैं. गुरुवार तक यही सिलेंडर 1850.50 रुपये में बिक रहा था. चेन्नई में दाम बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं. पुराना रेट 1903 रुपये था.