Pundri: बलकार अमीन के रहने वाले है. लेकिन राजनैतिक पृष्ठभूमि हमेशा से पूंडरी को रखा. बलकार वॉलीबाल के इंटरनेशनल खिलाड़ी रहे है. नेशनल टीम की तरफ से खेलते उन्होंने कई खिताब भी जीते है
.
हरियाणा की राजनीति का सफर भी खासा दिलचस्प रहा. भजनलाल परिवार में शादी उसके बाद व्यापार, फिर राजनीति में जमीन तलाशने की कोशिस करते करते बलकार ने आखिर टिकट पर 2000 में पूंडरी में एंट्री मारी. 2000 का चुनाव उन्होंने लड़ा. उसके बाद 2005 में उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा. लेकिन 2009 में वे पूंडरी छोड़ के थानेसर चले गए.
2014 में पूंडरी में फिर एंट्री की और मोदी लहर के बाद भी बलकार ने यहां से चुनाव लड़ा. अक्सर उन पर एक इल्जाम लगता है कि वे पूंडरी छोड़ कर चले गए. लेकिन इस वीडियो में उन्होंने क्लीयर कर दिया की आखिर क्या कारण रहे उन्होंने पूंडरी से 2009 में चुनाव नहीं लड़ा. देखिए इस वीडियों में बलकार ने खुद बताया कि पूंडरी छोड़ने के क्या कारण रहे
वीडियों देखें