Pundri: पूंडरी के अंदर विधायक सतपाल जांबा ने सख्त निर्देश जारी किए हुए है. फिलहाल पूंडरी में बिना हेलमेट, नंबर प्लेट व बिना लाईसेंस वाली गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है. या हेवी चालान जारी किया जा रहा है.
पूंडरी विधायक ने इसको लेकर कहा था कि कानून का पालन हर किसी को करना है. इसी को लेकर कैथल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए है. विभाग ने अपने शिक्षकों, स्टॉफ के लिए आदेश जारी किया है कि कोई भी कर्मचारी अगर दुपहिया वाहन से आता है तो वे हेलमेट लगा कर आए.
कोई विद्यार्थी 18 साल से कम है वो स्कूल में वाहन लेकर न आएं
देखिए सारा आदेश