Pundri: हाल ही में पूंडरी विधायक ने गांव जटेहड़ी के सरकारी स्कूल में एक औचक निरीक्षण किया था, जहां बहुत सारी कमियां मिली थी. वहीं स्कूल में एक ऐसा मामला सामने आया था जो बेहद चौंकाने वाला था. असल में स्कूल में एक सरकारी टीचर जगबीर सिंह ने अपनी जगह अन्य एक लड़की को टीचर रखा हुआ था. गांव जटेहड़ी के प्राइमरी स्कूल में इसका खुलाया हुआ. जब विधायक वहां पहुंचे तो पाया कि कि वहां बच्चों को एक लड़की पढ़ा रही है।
विधायक जांबा ने जब इसकी जानकारी मांगी तो पता चला कि यहां वे स्थाई तौर पर नहीं लगी हुई है, उन्हें पंचायत ने छह हजार रुपए महीने पर लगाया हुआ है जबकि स्कूल में एक स्थाई टीचर जगबीर सिंह है. बच्चों से जब विधायक ने पूछा कि उन्हें कौन पढ़ाता है तो बच्चों ने कहा कि मैडम पढ़ाती थी.
अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है, विधायक जांबा ने जानकारी दी है कि उक्त टीचर जगबीर को इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया गया. विधायक ने एक निजी चैनल को जानकारी दी के उक्त अध्यापक को इस हरकत के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
वहीं टीचर जगबीर का पक्ष सामने आया है. टीचर ने कहा कि वे स्कूल में अकेले टीचर थे, बच्चों की पढ़ाई खराब न हो इसके लिए पंचायत से रेजुलेशन डलवाकर और बीईओ के मौखिक आदेश के बाद एक लड़की टीचर रखी हुई थी। जिसका वेतन वे पेय करते थे। विभाग के काम से बाहर जाने पर छोटे बच्चे अकेले नहीं छोड़ सकते है।