Railway: भारतीय रेलवे ने रिज़र्वेशन के नियमों में बदलाव किया है. नए नियमों के तहत अब यात्री 120 दिन के बजाय 60 दिन पहले रिज़र्वेशन करा सकेंगे.
नए नियम एक नवंबर 2024 से लागू होंगे. 31 अक्तूबर तक बुक की गई सभी टिकटों पर नए नियमों का असर नहीं होगा.
हालांकि, 60 दिनों के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी.
ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें, जो कुछ दिन ही चलती हैं, इन ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इन ट्रेनों में एडवांस रिज़र्वेशन के लिए कम समय सीमा पहले से लागू है.
विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.