Rakesh Tikait: राकेश टिकैत का विवादित बयान, मोदी को बांग्लादेश की तरह निपटा देंगेराकेश टिकैत का विवादित बयान दिया है. टिकैत ने भारत के प्रधान मंत्री को लेकर टिप्पणी की है कि मोदी सरकार को बहुत जल्दी हम बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे.
टिकैत ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि “बांग्लादेश में 15 साल से जो आदमी सत्ता पर काबिज है, विपक्ष के नेता सब जेलों में बंद हैं तो यही हाल होता है. यही हाल यहां होगा. टिकैत ने कहा कि ये ढूंढे नहीं मिलेंगे. जनता बहुत गुस्से में है. ये तो उस दिन जब ट्रैक्टर ले गए दिल्ली में तो उन्होंने बहका गया कि लाल किले पर चलिए. उस दिन पार्लियामेंट की तरफ कूच कर देते वो तो 26 जनवरी थी. नहीं तो, 25 लाख आदमी थे उसी दिन सारा केस उसी दिन निपट जाता. चूक रह गई.”
टिकैत ने कहा कि अब हम पूरी तैयारी कर रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ वही हाल हम यहां कर देंगे, सबको खदेड़ देंगे।
बंगाल में रेप और हत्या हो गयी पर इसे पूरे देश में हाईलाइट करना सिर्फ़ विपक्ष की सरकारों को बदनाम करने की साज़िश है. टिकैत ने आगे कहा कि , ‘गलत हुआ, देश में कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. देश में कानून और संविधान है. रेप और हत्या हुई. रेप और हत्या का केस दर्ज हो गया लेकिन पूरे देश में हाईलाइट करना, क्या सरकार (राज्य की ममता सरकार) को बदनाम करने की साजिश है? भाई रेप और हत्या हुई, उसके लिए देश में कानून है लेकिन पूरे देश में उसे ही पिछले 10 दिन से उठाना… क्या उसके बाद कोई रेप और हत्या नहीं हुई?’