Ranjit Chautala: हरियाणा विधानसभा विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे हर कोई अपनी राजनीतिक पार्टियों से बगावत कर रहा है. खबरे आ रही है कि आज ये नेता छोड़ गया. या वो नेता छोड़ रहा है.
वहीं भाजपा में काफी नेता छोड़ कर जा रहे है तो कई मौजूदा विधायक दूसरी पार्टियों के भाजपा में आ भी रहे है. इसी कड़ी में जानकारी मिली है के हरियाणा सरकार में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के कांग्रेस में शामिल हो सकते है.
लेकिन कांग्रेस में जाने की अटकलों पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बयान दिया है, चौटाला ने कहा है कि मैं कांग्रेस में नहीं जा रहा, बीजेपी में ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे मान सम्मान दिया है।
बता दें कि पूर्व मंत्री राव नरबीर ने भी कांग्रेस में जाने की बात कही थी. जिसके बाद दीपक बाबरिया ने भी कहा था कि वे कई नेताओं के टच में है. वहीं जजपा के विधायको ने भी भाजपा ज्वाइन की है