Ratan Tata: देर रात टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अंतिम सांस ली है. रतन टाटा के सेहत कुछ समय से नासाज थी. रतन टाटा का निधन 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. अब सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि उनकी इस संपत्ति का मालिक कौन होगा. हालांकि रत्न टाटा के कोई संतान नहीं है. जानकारी के मुताबिक 33.7 ट्रिलियन रुपये के मालिक ते टाटा. तो अब इस सम्राज्य की कमान कौन संभालेगा?
सबसे पहला नाम सामने आ रहा है वो है नोएल टाटा. नोएल, नवल टाटा की दूसरी पत्नी सिमोन से जन्मे बेटे है जो रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। यह पारिवारिक बंधन नोएल टाटा को टाटा की विरासत हासिल करने के मामले में पहले नंबर पर रखता है।
हालांकि, नोएल टाटा के तीन बच्चों में माया टाटा, नेविल टाटा और लिया टाटा शामिल हो सकता है संपत्ति के हिस्सों में भी बांट दी जाएं
इनके अलावा, रतन टाटा के एक छोटे सगे भाई भी हैं जिम्मी टाटा। जो हमेशा सुर्खियों और टाटा समूह की गतिविधियों से दूर ही रहते है.
तीसरा नाम है जो शांतनु, शांतनु हाल के दिनों में रतन टाटा के सबसे युवा जनरल मैनेजर और भरोसेमंद सहयोगी रहे हैं। उन्हें क्या भूमिका मिलेगी इसपर भी सबकी नजर रहेगी।