Result Day: आज हरियाणा की राजनीति में खास दिन है. हरियाणा में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे. पहला रूझान सुबह 8 सामने आ जाएगा. जहां आज बीजेपी हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस को सत्ता में वापसी का भरोसे पर बैठी है.
निर्वाचन आयोग की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में 67.90 फीसदी मतदान हुआ था. जिसमें 90 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 1031 उम्मीदवारों का फैसला होगा. इनमें 464 निर्दलीय और 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा की तीन चक्र बनाए गए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, आर्म्ड पुलिस के जवान, और जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. करीब 12 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है.
बता दें कि हरियाणा में सबसे ज्यादा सीटें सर्वे में कांग्रेस की दिखाई जा रही है. जाहिर इसको लेकर कांग्रेस आश्वस्त है लेकिन भाजपा ने इन सर्वे को सिरे से नकार दिया है.
यहां देखें रिजल्ट
चुनाव रिजल्ट:हरियाणा और जम्मू विधानसभा रिजल्ट के लिए चुनाव आयोग ने लिंक जारी किया