Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान पर लूट के मामले में कड़ी कार्रवाई हुई है. हरियाणा पुलिस में इस लूट कांड में लापरवाही बरतने के आऱोप में एक साथ 4 पुलिस थानों के SHO को सस्पेंड कर दिया हैं।
जानकारी के अनुसार, बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
रेवाड़ी के SP गौरव राजपुरोहित ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए है जिसमें लिखा है कि हम चारों के खिलाफ विभागीय जांच करेंगे साथ ही जांच डीएसपी हेडक्वार्टर से करवाई जाएगी, तब तक ये सभी अधिकारी सस्पेंड रहेंगे
क्या था मामला
बीती 11 नवंबर की सुबह रेवाड़ी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में एक ज्वैलर्स की दुकान पर दिन दहाडे फायरिंग हुई थी जिसमें तीन हथियारबंद बदमाशों ने दुकान से 50 ग्राम सोना, एक किलोग्राम चांदी के अलावा 30 हजार रुपए कैश लूट लिए थे। बदमाशों ने एक गोली शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हरेंद्र को भी मारी थी. जिसमें पुलिस की लापरवाही पाई गई है
अब रेवाड़ी के SP ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 SHO को सस्पेंड कर दिया है.