Sarkar: हरियाणा सरकार ने चुनाव से पहले एक बड़ा फैसला ले लिया है. सरकार ने उप-अधीक्षकों का वेतन बढ़ाने का आदेश दे दिया है. सरकार ने इनके वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है.
- सरकार के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने पत्र लिखकर हरियाणा पुलिस महानिदेशक को बताया है कि वे फंक्शनल पे लेवल 9 से बढ़ाकर 10 कर रहे है साथ ही डीएसपी अफसर की मांगों को भी पूरा कर किया जा रहा है.
बता दें कि हरियाणा की सरकार फिलहाल हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कर रही है. सरकार ने दावा किया है कि वह 50 हजार भर्तियां निकालेगी, साथ ही 5000 होमगार्ड भी अगले महीने से भर्ती करने जा रही है.