Sarkari Naukri: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) की ओर से प्राइमरी टीचर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से शुरू चुकी है। जिसमें पदों की संख्या 1456 है
उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2024 तय की गई है।
क्वालिफिकेशन
कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (डी.एल.एड.), या कम से कम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और एनसीटीई 2002 विनियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और 4 साल का बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड.) या कम से कम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) और शिक्षा (विशेष शिक्षा) में 2 साल का डिप्लोमा या बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. और प्रारंभिक शिक्षा में दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए
उम्मीदवारों को हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) या स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (STET) पास होना चाहिए और मैट्रिक तक या उच्च शिक्षा में एक विषय के रूप में हिंदी/संस्कृत की पढ़ाई की होना चाहिए।
आयु सीमा
न्यूनतम : 18 वर्ष
अधिकतम : 42 वर्ष
आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
फीस
जनरल : 150 रुपए
हरियाणा राज्य के सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार : 150 रुपए
महिला उम्मीदवार : 75 रुपए
हरियाणा से आने वाले एससी/ ईडब्ल्यूएस/ ईबीसी वर्ग के पुरुष : 35 रुपए
महिला उम्मीदवार : 18 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस
रिटन एग्जाम के बेसिस पर।
सैलरी
4200 ग्रेड-पे के आधार पर 9300 – 34,800 रुपए प्रतिमाह।
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाएं।
एचपीएससी प्राइमरी टीचर भर्ती फॉर्म 2024 भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंटस अपलोड करें।
फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।