Sarpanch Suspend: कैथल के गुलहा के माजरी के सरपंच को सस्पेंड कर दिया गया है. सरपंच पर कोर्ट केस की जानकारी छिपाने के आरोप में DC कैथल कार्रवाई की है. कैथल की उपायुक्त प्रीति ने गुहला खंड के गांव माजरी के सरपंच सतनाम सिंह को उनके सरपंच पद से सस्पेंड का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सतनाम सिंह पर पंचायत चुनाव के समय कोर्ट केस की जानकारी छिपाने का आरोप है और इसे सही पाए जाने के बाद DC प्रीति ने यह कार्रवाई की।
इस मामले में ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ सितंबर में शिकायत दी थी। सरपंच सतनाम सिंह ने चुनाव के समय अपने आपराधिक केस और कोर्ट केस की जानकारी प्रशासन से छिपाई थी। इसकी जांच को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। इसके बाद गुहला के SDM को जांच के आदेश दिए थे।