Satpal Jamba: हाल ही में चंडीगढ़ में भाजपा के विधायको और मंत्रियों की मीटिंग ली गई. जिसमें हरियाणा के सीएम नायाब सैनी ने सभी उम्मीदवारों, विधायकों व मंत्रियों से हलके के बारे में मुद्दे मांगे. साथ ही सभी नेताओं ने चुनाव में जिन अधिकारियों ने भाजपा के खिलाफ जाकर काम किया, चुनाव में विपक्ष की मदद की उन सब की लिस्ट सीएम को सौंप दी.
इसी कड़ी में पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने सीएम सैनी को पूंडरी हलके के मुद्दों ने अवगत करवाया. सतपाल जांबा ने कहा कि मैंने सीएम साहब को सभी ऐसे कर्मचारियों की लिस्ट दी है. साथ ही हलके में नशे व चालान प्रक्रिया के बारे में सीएम सैनी को अवगत करवाया है.
सतपाल जांबा ने कहा कि मैंने सीएम को जब नशे से अवगत करवाया तब सीएम ने कहा, जांबा साहब आपको फुल पावर है. सीएम ने कहा कि आप के कहने जो भी अधिकारी काम नहीं करता उनकी लिस्ट दें, अधिकारियों का इलाज किया जाएगा.
बता दें कि सीएम सैनी से पॉवर मिलने के बाद सतपाल जांबा लगातार हलके में छापेमारी कर रहे है. वहीं मीटिंग में सभी विधायकों ने ऐसे कर्मचारियों की भी लिस्ट दी है जो काम नहीं करते है. या जिन्होंने चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम किया.