Satpal Jamba: पुंडरी से विधायक सतपाल जांबा पर युवक को विदेश भेजने के नाम पर पैसे हड़पने के आरोप लगे हैं, इसको लेकर शनिवार को पुंडरी हलके के गांव मूंदड़ी में एक पंचायत हुई। पंचायत में गुलाब ने कहा कि विधायक सतपाल जांबा ने 2008 में उसके भाई को सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रुपए लिए थे, परंतु उसके भाई को विदेश नहीं भेजा गया और ना ही रकम वापस लौटाई गई।
गुलाब ने कहा अपने पैसे वापस लेने के लिए कई बार पंचायतें भी की, लेकिन सतपाल जांबा ने उन्हें केवल 50 हजार रुपए ही लौटाए, हमने जब बकाया राशि देने के लिए बोला, तो सतपाल जांबा ने कहा कि जब उनके पास पैसे होंगे, वह ब्याज सहित लौटा देगा, लेकिन इतना समय गुजर जाने के बाद भी विधायक ने अब तक पैसे नहीं दिए है।
विधायक ने दी सफाई
इस संबंध में विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि 16 साल पहले के आरोप लगाए जा रहे है, इतने साल तक कहां थे, पैसे वापस लेना क्या 16 साल बाद याद आया है। 2 दिन पहले इनके परिवार का गाडी का चालान कटा था, जिसकी रंजिश निकाली जा रही है। चालान भरी हुई रकम को मैं कैसे वापस दूंगा।