SDM Slap: राजस्थान में उपचुनाव के लिए सात विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने आपा खोते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। नरेश मीना वोटिंग के दौरान लगातार आयोग पर चुनाव चिन्ह्न को लेकर आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि ईवीएम मशीन में उनका चुनाव चिन्ह हल्का दिखाई दे रहा था।
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने देवली-उनियारा सीट पर मतदान के दौरान एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि धरने के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ बहस हुई। मीना नौसार गांव में जबरदस्ती वोटिंग का विरोध कर रहे थे। जिसके बाद मीना प्रशासन के विरोध में धरने पर बैठ गए है। हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा उनको समझाइश का प्रयास किया जा रहा है।
राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज नरेश मीना ने देवली-उनियारा सीट से चुनावी रण में है। उन्होंने निर्दलीय ताल ठोकते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना की राह में कठिन कर दी है। भाजपा के राजेंद्र गुर्जर की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। बता दें कि नतीजे 23 नवम्बर को आएंगे।