Sirsa CDLU Student Suicide: हरियाणा के सिरसा जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। सीडीएलयू में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल छात्रा की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रा पढ़ाई के सिलसिले में बरनाला रोड स्थित एक पीजी में रह रही थी। यह पीजी सिरसा के ही एक व्यक्ति के मकान में बनाया गया है। छात्रा का शव उसके कमरे में मिलने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे की तलाशी शुरू की। पुलिस ने छात्रा के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है और उन्हें मौके पर बुलाया गया है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कमरे से मिले साक्ष्यों की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी।