Smallest Country: आज दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश तो जानते होंगे ही. आप दुनिया का सबसे ज्यादा क्षेत्रफल वाला देश भी जानते होंगे. लेकिन क्या आप जानते है दुनिया का सबसे कम आबादी वाला देश कौन सा है.
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के अनुसार दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला देश भारत है जिसकी वर्तमान जनसंख्या 1 अरब, 45 करोड़, 9 लाख 40 हजार है. जबकि चीन की जनसंख्या 1 अरब 41 करोड़ 9 लाख 32 हजार है.
लेकिन आखिर दुनिया सबसे कम आबादी वाला देश है कौन सा? और आखिर इसकी आबादी है कितनी? तो आइए आपको बताते है.
दुनिया की सबसे कम आबादी वाला देश वेटिकन सिटी है. इस जनसंख्या इतनी कम है इतनी कम है कि भारत की मात्र एक बड़ी गली में ज्यादा लोग शायद रहते तो.
वेटिकन सिटी की जनसंख्या मात्र 496 ही है. जीं हां मात्र 496 लोग ही इस देश में रहते है. पॉपुलेशन ही नहीं, क्षेत्रफल के हिसाब से भी यह देश काफी छोटा है. वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा स्वतंत्र राज्य है और इसका क्षेत्रफल केवल 0.49 वर्ग किलोमीटर है।
ताज्जूब देखिए की 11 फरवरी 1929 को रोम से अलग होने के बाद आज 2024 तक भी इस देश की जनसंख्या में खासा इजाफा नहीं हुआ है. यह देश खासा ऐतिहासिक देश है.